कानपुर के महाराजपुर डोमनपुर गांव में बीते गुरुवार को घरेलू विवाद में एक पक्ष ने पुलिस में शिकायत कर दी. पुलिस के पहुंचने पर दूसरे पक्ष की महिला भय में आ गयी और शुक्रवार को उसने डाई पी ली. जिसके बाद महिला की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गयी. डोमनपुर गांव स्थित गौशाला मजरा निवासी इंतजाम निषाद अपने चार बेटे लाल जी, राम जी, अवधेश और धुन्नी समेत पत्नी के साथ रहते हैं। लालजी की पत्नी अनीता व दो बेटी कल्पना और उर्मिला हैं. लालजी के अनुसार बीते गुरुवार शाम को उनकी बेटी कल्पना अपनी ससुराल से आई थी, जिसके चलते वे बेटी के खाने पीने का सामान लाने के लिए गए थे. तभी उनका भाई रामजी नशे की हालत में घर आया और गाली गलौज करने लगा जिस पर पत्नी अनीता और बेटी कल्पना व अर्चना ने विरोध किया तो रामजी मारपीट पर उतारू हो गया. रामजी के पक्ष में घर के अन्य सदस्य भी आ गए और उन्होंने मिलकर अनीता को पीटा. लाल जी के अनुसार इसके बाद रामजी समेत घर के सदस्य ही पुरवामीर चौकी पहुंच गए और उल्टा अनीता व लालजी की ही शिकायत कर दी.
जिस पर चौकी के दो सिपाही घर पहुंचे और अनीता से लालजी के बारे में पूछा. अनीता द्वारा पति के घर पर न होने की बात कहने पर सिपाहियों ने गाली गलौज की और उसे चौकी में आने को कहा. जिससे अनीता भय में आ गयी. रात को जब लालजी घर पहुंचा तो अनीता ने उसे पूरी बात बताई. जिसके बाद पुलिस और अपने भाइयों के भय से वे रात में दूसरे के घर पर सोए. अगले दिन शुक्रवार की सुबह फिर से सिपाही आये तो अनीता डर गई. उसने डाई पी ली. जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी. जिस पर घर मे हड़कम्प मच गया.अनीता को आनन फानन उर्सला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गयी. मामले में महाराजपुर एसओ राघवेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर पुलिस घर गयी थी लेकिन अभद्रता कर गाली गलौज करने की बात गलत है. फिलहाल मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
No comments:
Post a Comment