कानपुर में तेजी से सुधरते रिकवरी रेट के बीच अब कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव बना हुआ है. किसी दिन नए केस और कोरोना से होने वाली मौतों में राहत मिलती है तो उसके अगले ही दिन इसका ग्राफ बढ़ जाता है. गुरूवार को भी जहां कोरोना के 74 नए मामले सामने आए, वहीं चार संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई.
सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 74 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 27,791 पर पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 795 पर आ गई है. गुरूवार को होम आइसोलेशन में रह रहे 35 लोग ठीक हो गए जबकि विभिन्न अस्प्ताल में भर्ती 5 मरीज भी डिस्चार्ज हो गए. कानपुर में अब तक होम आइसोलेशन में रहने वाले 18817 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 7446 मरीज अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. इन सबके बीच गुरूवार को चार और मरीजों की मौत हो गई. यह मरीज रेलवे कॉलोनी, रायपुरवा, सिविल लाइंस और संजय गांधी नगर के थे. अब कानपुर में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 733 पर पहुंच गई है. गुरूवार को 4890 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:
Post a Comment