कानपुर में कम होते कोरोना के असर के बीच रिकवरी रेट और बेहतर होता जा रहा है. कानपुर में अब कोरोना के एक्टिव केस एक हजार के करीब पहुंचने वाले हैं. वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 1109 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 145 लोग और कोरोना से स्वस्थ हो गए.
सीएमओ की तरफ से जारी होने वाली कोरोना के दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर 112 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. वहीं, 33 मरीज विभिन्न् अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए. कानपुर में अब तक 25,603 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. इसमें 18,702 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. वहीं, 6901 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. गुरूवार को कोरोना से नौबस्ता निवासी एक और शख्स की मौत हो गई. कानपुर में अब तक कोरोना से 721 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, अगर कुल मामलों की बात करें तो यह बढ़कर अब 27433 पर पहुंच गए हैं.

No comments:
Post a Comment