Latest News

Saturday, October 10, 2020

कोरोना से जंग जीत रहा शहर,लम्बे समय बाद सौ से कम नये केस,1 की हुई मौत

 कानपुर में कोरोना संक्रमण की धीमी होती रफ्तार और बेहतर होते रिकवरी रेट के बीच अब तक 23 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या अब 23,040 पर पहुंच गई है. शनिवार को कुल 165 लोग ठीक हुए. इसमें होम आइसोलेशन में रहने वाले 138 और अस्पताल से 27 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.




सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 99 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,621 पर पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 2879 पर पहुंच गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो अस्पताल से अब तक 6825 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 16215 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो चुका है. शनिवार को कोरोना से बर्रा निवासी शख्स की मौत् हुई है. कोरोना से कानपुर में अब तक 702 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision