नवागन्तुक मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर ने आज कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय/भेंट किया। उन्होंने बताया कि वह 2004 बैच के आईएस अधिकारी है। इसके पूर्व वह उ0प्र0 परिवहन निगम में एमडी के पद पर कार्यरत थे। वह दस जिलों में जिलाधिकारी के रुप में भी कुशलतापूर्वक अपनी सेवायें दे चुके है। मंडल के नए मंडलायुक्त डॉ राजशेखर अपने मंडल का कार्यभार संभालते हुए कोविड-19 के बढ़ रहे प्रकोप को कम करने और हो रही लापरवाही को पकड़ने के लिए उन्होंने ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद मंडलायुक्त अधिकारियों संग नगर निगम में बने कोविड कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की। साथ ही कोविड पॉजिटिव मरीजों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उनका हालचाल जाना।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई भी मण्डलीय अधिकारी बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय नही छोडेगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग में चलाई जा रही योजनाओं की नियमित समीक्षा करेंगे व योजनाओं, परियोजनाओं के बारे में पूरी-पूरी अद्यतन जानकारी रखेंगे। मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड मरीजों की मृत्यु दर जो बढ़ रही है उस पर कमी लाने के लिए कुछ बिंदु चिन्हित करें हैं। इन्हीं बिंदुओं को लेकर आज का दौरा किया है। साथ ही इन आंकड़ों पर अंकुश लगाने की ठोस रणनीति भी तैयार की जा रही है।

No comments:
Post a Comment