तेजी से चले कानपुर मेट्रो की निर्माण कार्य की गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है है कि महज 36 दिनों में पहले फेज़ के एक किलोमीटर दूरी का आधार तैयार हो चुका है. इसका मतलब एक किलोमीटर की दूरी में पिलर्स पर यू-गर्डर्स रखे जा चुके हैं. अब इस पर ट्रैक बिछाने का काम भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है.
मेट्रो के पहले फेज़ में आइआइटी से मोतीझील तक नौ किलोमीटर के रूट पर निर्माण कार्य चल रहा है. मेट्रो निर्माण से जुड़े अफसरों के मुताबिक, इस ऐलीवेटेड रूट पर एक किलोमीटर की दूरी तक 50 यू-गर्डर्स को रखा जा चुका है. इन 50 यू-गर्डर्स को महज 36 दिनों के अंदर स्थापित किया गया है. मेट्रो के पहले फेज़ में 638 यू-गर्डर्स रखे जाने हैं. यही नहीं, अब तक 134 यू-गर्डर्स का कास्टिंग का काम भी पूरा हो चुका है. यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव का कहना है कि पहले फेज़ का काम निर्धारित समयावधि के अंदर पूरा किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment