Latest News

Tuesday, September 22, 2020

KANPUR : सुधर रहा रिकवरी रेट, आज आये 236 नये मामले,458 हुए ठीक

 कानपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण के स्तर से बात करें तो पिछले तीन दिनों की रिपोर्ट सुखद एहसास वाली है. लगातार तीसरा दिन ऐसा रहा जब 24 घंटे के अंदर नए केस की अपेक्षा रिकवरी की संख्या अधिक रही है. इन सबके बीच सबसे चिंताजनक जो बात है, तो कोरोना से होने वाली मौतों का है. कोरोना से होने वाली मौतों पर फिलहाल लगाम नहीं लग पा रही है.



कोरोना के फैलाव के लिहाज से पिछले ​तीन दिनों की रिपोर्ट काफी राहत भरी है. सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 236 नए मामले सामने आए, जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 458 रही. इसमें 84 मरीज जहां शहर के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए, वहीं होम आइसोलेशन में रहने वाले 374 लोग स्वस्थ हो गए. वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 18,311 पर पहुंच गई है. इसमें होम आइसोलेशन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12212 पर पहुंच गई है जबकि अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले 6099 मरीज अब तक कोरोना को हरा चुके हैं. मंगलवार को 4125 लोगों की टेस्टिंग की गई.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision