प्रदेश के बड़े भू माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार (Yogi Government) का एक्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में भू माफिया घोषित किये गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmad) की अवैध और बेनामी सम्पत्तियों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई जारी है. प्रयागराज (Prayagraj) में बीते दो हफ्ते में सरकारी बुलडोजर चलाकर अतीक अहमद की कई बेनामी और अवैध संपत्तियों को ज़मींदोज़ किया जा रहा है. अब तक अतीक की ग्यारह इमारतों पर सरकारी बुलडोजर चल चुका है, जबकि दस प्रॉपर्टीज़ को सीज़ कर उन्हें जब्त करने की कार्रवाई की गई है.
बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ सरकारीअमले की कार्रवाई फिलहाल यहीं नहीं रुकने जा रही है, बल्कि वह बुलडोजर से आगे बढ़ते हुए अब कुछ बिल्डिंग्स को डायनामाइट लगाकर रिमोट के ज़रिये बारूद से उड़ाने की भी तैयारी की जा रही है. डायनामाइट के इस्तेमाल से बारूद के ज़रिए अतीक की करोड़ों की बेशकीमती इमारत को उड़ाने का खाका तैयार कर लिया गया है. इस काम में कोई जनहानि न हो और आस पास की दूसरी बिल्डिंग्स को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए बाहर से आने वाली एक्सपर्ट्स की टीम का इंतजार किया जा रहा है. एक्सपर्ट की टीम के आने के बाद उसकी निगरानी में ही इस बारूदी काम को अंजाम दिया जाएगा.

No comments:
Post a Comment