कानपुर में तेजी से चल रहे मेट्रो के निर्माण कार्य के बीच अब इसके दो रूट पर सर्वे कराए जाने की तैयारी है. इसके लिए अक्टूबर से राइट्स कंपनी इन दोनों रूट पर विशेष सर्वे करने जा रही है. इस सर्वे में मेट्रो के दोनों रूट के आसपास रहने वाली आबादी के सामाजिक प्रभाव का आकलन किया जाएगा और देखा जाएगा कि मेट्रो परियोजना से आम जनता का सामाजिक स्तर पर कैसे लाभ हो सकता है.
कानपुर में इस समय मेट्रो के पहले कॉरीडोर के निर्माण का कार्य चल रहा है. पहले फेज के साथ ही जल्द ही सीएसए से बर्रा आठ के दूसरे रूट पर भी मेट्रो का कार्य शुरू किया जाना है. फिलहाल प्राथमिकता आइआइटी से मोतीझील के पहले रूट को तैयार करना है, क्योंकि यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव नवंबर 2021 तक ट्रायल रन करने की बात कर चुके हैं. इस बीच अब अक्टूबर से मेट्रो के इन दोनों कॉरीडोर में राइट्स कंपनी सर्वे करेगी.
इस सर्वे में मेट्रो रूट के आसपास रहने वाली आबादी की दिनचर्या से लेकर आर्थिक, सामाजिक स्थिति, आय के साधन आदि के बारे में जाना जाएगा. इसके साथ ही सरकारी विभागों, रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी, व्यापारी, यूनियन, सामाजिक संगठन, शैक्षणिक संस्थानों समेत अन्य संगठनों से संपर्क कर विभिन्न सामाजिक पहलुओं के बारे में जाना जाएगा. मेट्रो से जुड़े अफसरों का कहना है कि इस सर्वे से जाना जाएगा कि मेट्रो से आम जनता का सामाजिक स्तर कैसे अधिक लाभ हो सकता है.


No comments:
Post a Comment