कानपुर आज बजे चार खंभा चौराहा, कालपी रोड पर मा0 महापौर जी के नेतृत्व में नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा जनता सौगन्ध के तारतम्य में “श्रमदान हर रविवार” के अन्तर्गत श्रमदान किया किया गया।
श्रमदान चार खंभा चौराहा एवं आस पास कूड़े की सफाई की गयी , जिससे क्षेत्र की सुंदरता में चार चांद लग गये। अभियान में आस-पास निवास कर रहे नागरिकों को साफ-सफाई रखने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर श्री अरविंद यादव, पार्षद, श्री सुरेश कुमार, जोनल स्वच्छता अधिकारी, श्री अमरजीत यादव, कर अधीक्षक, श्री रहमान, प्रभारी रबिश इत्यादि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment