Latest News

Monday, September 28, 2020

कोविड रोग विशेषज्ञ डाक्टर 24 घंटे उपस्थित रहकर मृत्यु दर कम करें :- मुख्य चिकित्सा सचिव

 कानपुर नगर, प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उ0 प्र0 शासन, श्री आलोक कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त प्राइवेट फैसिलिटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उ0प्र0 शासन श्री आलोक कुमार ने समस्त प्राइवेट कोविड प्रतिनिधियों को निर्देशित कहां की आप अच्छा कार्य कर रहे हैं, इसे और बेहतर करना है। जिसके लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए प्रत्येक मरीजों का गुणवत्तापूर्ण इलाज करें।


समस्त कोविड फैसिलिटी में स्पेशलिस्ट डाक्टर 24 घंटे उपस्थित रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह बेहतर इलाज देना है जिसके लिए अभी से प्लानिंग करते हुए कार्य करें। प्रत्येक स्थिति में मृत्यु दर को कंट्रोल करना है इसके लिए उपयुक्त संसाधन को और बढाते हुए बेहतर तरीके से इलाज किया जाए। श्री आलोक ने निर्देशित करते हुए कहा कि आपके यहां भर्ती समस्त मरीजों की पूरी हिस्ट्री रखी जाए, जिसमें ब्लड प्रेशर शुगर कैंसर आदि अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित जो भी मरीज आपके यहां एडमिट है उन पर विशेष निगरानी रखते हुए एक्सपर्ट डॉ उपस्थित रहे यह सुनिश्चित किया जाए प्रत्येक स्थिति में मृत्यु दर को रोकना है इसके गम्भीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों की केयर बहुत ही सावधानी से करनी है इसके लिए 24 घण्टे एक्पर्ट डाक्टर उपस्थित रहे।



उन्होंने ई आईसीयू लॉग इन आई0डी0 सभी प्राइवेट फैसिलिटी को दिए जाने के निर्देश दिए। जिससे विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह लेते हुए गम्भीर मरीजों का इलाज कराने हेतु निर्देशित किया। समस्त प्राइवेट फैसिलिटी के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके यहां डिस्चार्ज होने वाले सभी मरीजों से तथा उनके परिजनों को अन्य लोगो को मास्क लगाने हेतु जागरूक करने के लिए उनके माध्यम से भी बोला जाए तथा अभी चौराहों, बाजारों में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाने से संबंधित लगातार एलाउंसमेंट होता रहे यह सुनिश्चित किया। बैठक में जिलाधिकारी कानपुर नगर ने बताया कि समस्त प्राइवेट फैसिलिटी पावर बैकअप हेतु केस्को से ऑडिट कराया गया है जो कमियां मिली है उन्हें पूर्ण करा दिया गया है। बैठक में मंडलायुक्त डॉ0 राज शेखर, जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर, पीजीआई के डॉक्टर समेत प्राइवेट फैसिलिटी के समस्त प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision