Latest News

Wednesday, September 16, 2020

जाजमऊ पुल हुआ जर्जर सड़को की सरिया तक दिखने लगी,हादसे के इन्तेज़ार में है अथॉरिटी

जाजमऊ पुल की जर्जर और गड्ढेदार सड़क के साथ साथ सरिया भी अब दिखने लगी है। जाजमऊ स्थित नये व पुराने गंगा पुल की हालत पूरी तरह से जर्जर हो गई है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढों से वाहन सवारों का निकलना मुश्किल है। 



जिसके चलते वाहन सवारों को निकलने में समस्या होती है। वहीं इन गड्ढों में फंसकर कई बार दो पहिया वाहन सवार गिरकर चुटहिल भी हो गये हैं। फिर भी पुल की सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना के आसार बने रहते है।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision