कानपुर में मेट्रो के पहले फेज़ के निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर राजशेखर से मेट्रो अफसरों ने कहा कि वह हर हालत में समयसीमा के अंदर काम को पूरा करेंगे. इस बात की पूरी कोशिश है कि जनवरी 2022 तक मेट्रो यहां पर दौड़ने लगे. इस पर कमिश्नर ने भी मेट्रो अफसरों को पूरे मनायोग से काम करने की बात कहते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
कानपुर में इस समय मेट्रो के पहले फेज़ का निर्माण कार्य चल रहा है. वर्तमान में एक मेट्रो सटेशन का आधार भी तैयार हो चुका है जबकि दूसरे मेट्रो स्टेशन का आधार तैयार किया जा रहा है. इन सबके बीच कमिश्नर राज शेखर मंगलवार को निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. कमिश्नर ने मेट्रो, केडीए और ट्रैफिक पुलिस के अफसरों के साथ आइआइटी, सीएसए और मेट्रो के लेबर कैंप का निरीक्षण किया. यहां पर कानपुर मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद सिंह ने कमिश्नर को बताया कि पहले फेज़ के नौ किलोमीटर रूट पर 35 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से काम जरूर प्रभावित हुआ लेकिन उसको अब कवर करने के प्रयास हो रहे हैं. मेट्रो के निर्माण कार्य से जुड़े अफसरों ने बताया कि वह समयसीमा के अंदर काम को पूरा कर लेंगे.
No comments:
Post a Comment