बढ़ते पर्यावरणीय प्रदूषण में ऑक्सीजन के महत्व को सभी स्वीकार कर चुके हैं. यही वजह है कि अब प्रकृति से सामंजस्य बैठाते हुए पौधे लगाने पर बल दिया जा रहा है. इसी मुहिम में अब साउथ सिटी के सबसे बड़े अस्पताल रहे जागेश्वर के परिसर में एक ऐसा पार्क बनाया जा रहा है, जो प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में सकारात्मक संदेश देता हुआ दिखाई देगा. जागेश्वर अस्पताल के मैदान में तैयार हो रहे इस पार्क का नाम भी ऑक्सीजन पार्क रखा गया है.
ऑक्सीजन पार्क को तैयार करने में महती भूमिका निभाने वाले पार्षद नवीन पंडित का कहना है कि यहां पर विभिन्न प्रजातियों के 14,500 पौधे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे ऑक्सीजन पार्क का नाम इसलिए दिया गया है, जिससे कि लोग पर्यावरण के महत्व को पूरी तरह से समझें और अपने आसपास भी न केवल पौधे लगाए बल्कि उनका संरक्षण भी करें. नगर निगम की तरफ से इस समय पार्क को तैयार करने का काम चल रहा है. पौधों का रोपण भी किया जा रहा है.
पार्षद का कहना है कि इनके संरक्षण पर खुद नजर रखेंगे और नगर निगम विभागीय आधार पर इस पार्क को तैयार करा रहा है. ऑक्सीजन पार्क में फलदार पेड़ों के अलावा शीशम, पीपल समेत अन्य पौधें भी लगाए जा रहे हैं. इस पार्क को दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन जनता को समर्पित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कानपुर का पहला ऐसा पार्क होगा, जिनका नाम ऑक्सीजन पर रखा गया है.
No comments:
Post a Comment