जोन-4 के पार्षद श्री सौरभ देव जी के क्षेत्र में बृजेन्द्र स्वरूप पार्क से मा0 महापौर जी द्वारा जनता सौगन्ध के तारतम्य में “श्रमदान हर रविवार” के अंतर्गत द्वितीय रविवार को प्रातः 10:30 बजे स्वच्छता प्रहरियो, स्थानीय नागरिकों, कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान किया किया गया।
श्रमदान से हाथ गाड़ियों से भरकर क्षेत्र का कूड़ा उठाया गया। साथ ही नागरिकों को अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखने एवं कूड़ा कूड़ा गाड़ियों में डालने की अपील की गयी। इस अवसर पर मा0 पार्षद श्री सौरभ देव, जेड0एस0ओ0 श्री ओम पाल सिंह, श्री अम्बरीष यादव, सहायक निदेशक सिटी क्लीजिंग, इत्यादि अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment