Latest News

Tuesday, August 18, 2020

विकास दुबे की पत्नी ऋचा बेटे समेत पहुंची कानपुर,भैरवघाट से ली अस्थियाँ

 विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उसकी पत्नी ऋचा दुबे और बेटा यहां पर अस्थियां लेने पहुंचे. एनकाउंटर की घटना के 40वें दिन कानपुर पहुंची विकास दुबे की पत्नी और बेटा सीधे भैरव घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह पहुंचे. यहां से विकास दुबे की अस्थियां लेने के बाद वह सीधे लखनऊ चले गए.


गौरतलब हो कि बिकरू कांड में बाद 10 जुलाई को जब उज्जैन से विकास दुबे को कानपुर लाया जा रहा था, तब रास्ते में गाड़ी पलट गई थी. इसके बाद मुठभेड़ में विकास दुबे को मार गिराया गया था. इस घटना के 40 दिन बाद विकास की पत्नी, उसका बड़ा बेटा और अधिवक्ता भैरव घाट पहुंचे. बताया जा रहा है कि वह मृत्यु प्रमाण पत्र लेने भैरवघाट स्थित नगर निगम कार्यालय भी गए. कहा जा रहा है कि थाने से कोई कागज न भेजने की वजह से उन्हे डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया. इस बात की जानकारी सामने आ रही है कि रिचा एलआइसी कार्यालय भी गई. विकास दुबे ने अपने नाम से कई एलआइसी पॉलिसी ले रखी थीं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. इसके साथ ही रिचा ने पुलिस के आला अधिकारी को भी कॉल मिलने की इच्छा जताई लेकिन उधर से कोई रिस्पांस नहीं मिला.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision