कानपुर में बढ़ते प्रकोप और गंदगी को देखते हुए शहर की मेयर प्रमिला पाण्डेय ने एक अनोखी पहल करते हुए शहर को जागरूक किया। रविवार को शहर की गलियों में मेयर डुगडुगी बजाती दिखीं। उन्होंने शहर में डुगडुगी बजा कर स्वाक्षता अभियान और कोरोना वारियर्स के लिए एक यात्रा निकाली। स्वतंत्रता दिवस माह के मद्देनजर उन्होंने जनता सौगंध नाम से शहर में गंदगी न फैलाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया। इसी अभियान के तहत मेयर ने गले मे डुगडुगी लटका कर बजाते हुए लोगो को जागरूक किया। इस अभियान में शहर के सभी 110 वार्डो में डुगडुगी बजाई गयी। इतना ही नहीं मेयर ने शहर के जिन घरों के बाहर कूड़ा फैला देखा वहां पर उन्होंने जोर जोर से डुगडुगी पीटना शुरू कर दिया।
जिसके डुगडुगी आवाज सुन लोग घरों से बाहर निकले और जब लोगों ने मेयर को डुगडुगी बजाते देखा तो उनके चौंक गए। मेयर ने शहर की जनता को अपने इस अभियान से संदेश दिया कि अभी समय है जाग जाओ। इस अभियान के दौरान किदवई नगर में मेयर, भाजपा जिलाध्यक्ष और नगर निगम का पूरा अमला रहा मौजूद।

No comments:
Post a Comment