Latest News

Sunday, August 16, 2020

कानपुर :- नौबस्ता में ज्वैलर के घर हुई गहनों की चोरी, 24 घंटे में मिली पुलिस को सफलता,3 लाख हुए बरामद

कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में एक ज्वैलर कमलेश के यहां मजदूरों के काम करते वक्त किसी ने उनके घर से गहनों की चोरी कर ली। घटना के तुरंत बाद ही कमलेश ने थाना नौबस्ता में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराइ। आरोपित ने एक घर को निशाना बनाते हुए ज्वैलरी सहित लाखो का माल पार कर दिया। और वहां से फरार हो गया।


लेकिन नौबस्ता पुलिस की मेहनत रंग लाई और 24 घण्टे के अंदर आरोपी को धर दबोचा। एसपी साउथ दीपक भूकर ने किया खुलासा,
आरोपी के पास से पुलिस ने लगभग 3 लाख की ज्वैलरी की बरामद की है। और अभी तक इस वारदात में उसी के सामने होने की बात सामने आयी है। इस आरोपी का कोई भी आपराधिक इतिहास अभीतक नहीं मिला है। एसपी साउथ दीपक भूकर ने न्यायपूर्ण कार्रवाई का आश्वाशन दिया।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision