संजीत यादव अपहरण और हत्याकांड में अब जिस मोबाइल से फिरौती की डिमांड की गई थी, उसको ढूढने का काम तेजी से जारी है. एसपी साउथ की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने गुजैनी पुल के पास नाले और झाड़ियों में सर्च आपरेशन चलाकर मोबाइल और बैग की तलाश की.
बर्रा पांच के लैब टेक्नीशियन संजीत यादव के अपहरणकर्ताओें को जब गिरफ्तार किया गया था, तो उन्होंने बताया था कि जिस मोबाइल से उन्होंने फिरौती की डिमांड की थी, उसे गुजैनी पुल के पास नाले में फेंका गया था. एक दिन पहले एसपी साउथ दीपक भूकर ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों संग खोजबीन की थी. इसके बाद सोमवार को एक बार फिर गुजैनी पुल के पास नाले में मोबाइल और बैग की बरामदगी के लिए पुलिस पसीना बहाती रही. अपहरणकर्ताओं ने जिस मोबाइल को नाले में फेंकने की बात कही थी, उसकी तलाश करने के लिए खास उपकरण भी मंगाए गए. एसपी साउथ का कहना है कि दो अलग-अलग टीमें गठित कर जांच की जा रही है. नाले के साथ आसपास की झाड़ियों में भी तलाश की जा रही है. यहां पर सर्च आपरेशन के लिए एक जेसीबी भी मंगाया गया. गौरतलब हो कि पिछले दिनों संजीत के अपहरण और हत्या के मामले में परिजन मुख्यमंत्री आवास तक पैदल ही निकल पड़े थे. परिजनों का कहना था कि अभी तक सीबीआइ जांच क्यों नहीं शुरू की गई. इसके बाद अब पुलिस की जांच एक बार फिर से तेज हो गई है.

No comments:
Post a Comment