Latest News

Monday, August 3, 2020

कानपुर जिलाधिकारी ने बालिकाओं से राखी बंधवाई,

 कानपुर,,,

जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आज स्वरूप नगर स्थित बालिका बाल गृह का निरीक्षण किया। बालिकाओं द्वारा  जिलाधिकारी  को   राखी बांधी राखी  बंधवाकर सभी को जिलाधिकारी ने  उपहार दिया। उन्होंने ने सभी को मास्क, सैनेटाइज दिया।उन्होंने ने    सभी बालिकाओं से पूछा की उन्हें कोई समस्या तो नही है   इस पर बालिकाओं द्वारा बताया गया कि उन्हें कोई समस्या नही है। उन्होंने पूछा कि आपको खाना कैसा मिलता है , समय पर मिलता है कि नही ? इस पर सभी बालिको द्वारा बताया गया कि उन्हें समय पर भोजन मिलता है। उन्होंने सभी बालिकाओं से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग  आपस मे दूरी बना कर रहे। सभी को मास्क लगाना है  तथा समय समय पर  साबुन से अपने हाथों को धोते रहे । बालिका बाल गृह की बालिकाओं द्वारा  राखी भी बनायी गयी थी जिसे बालक बाल गृह के बालको को मिठाई तथा बालिकाओ द्वारा बनाई गई  राखी  भेजी गई । निरीक्षण के दौरान एसीएम 6 मीनू राणा तथा जिला प्रोवेशन अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision