Latest News

Monday, August 3, 2020

कानपुर नगर पुलिस का एक रूप यह भी


कानपुर-,,,
पुलिस अधीक्षक दक्षिण बी०एस०जी०टी०एस० मूर्ति द्वारा अपने कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुना जा रहा था, उसी समय अपनी फरियाद लेकर आई एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला लक्ष्मी पत्नी कल्लू निवासी- कर्रही गांव थाना नौबस्ता कानपुर नगर की उन्होंने समस्या सुनकर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया इसी दौरान तेज बारिश होने लगी जो रूकने का नाम ही नहीं ले रही थी एसपी साहब ने वृद्धा के चेहरे पर आ रहे भावों को पढ़ा और वे उसकी समस्या समझ गये उन्होंने तत्काल ही अपने ड्राईवर व हमराहियों को तत्काल अपने सरकारी वाहन से उक्त वृद्ध महिला को उसके घर पहुंचाने का आदेश दिया यह सुनकर वृद्धा की आंखों में खुशी के आँसू आ गये और वह अवाक रह गयी एसपी की गाड़ी में अपने घर पहुंची वृद्धा को जहां एक ओर अपनी शिकायत सुने जाने और उस पर कार्यवाही का भरोसा था वहीं पुलिस के इस मानवीय व्यवहार से स्वयं को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही थी और ऐसे पुलिस अधिकारी को ढ़ेरों आशीर्वाद दे रही थी ।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision