कानपुर मेट्रो की राह में सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और यूरोपियन इनवेस्टमेंट बैं के बीच वित्तीय अनुबंध पर हस्ताक्षर होने के साथ ही अब इस योजना में धन की कमी की बाधा दूर होते दिख रही है. गौरतलब हो कि वर्तमान में मेट्रो के पहले फेज़ का काम तेजी से चल रहा है.
यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और यूरोपियन इनवेस्टमेंट बैंक के बीच वर्चुअल इवेंट के माध्यम से 5,551.99 करोड़ रुपए का अनुबंध हुआ. इस वर्चुअल इवेंट में भारत और भूटान के यूरोपियन यूनियन के राजदूत ऊगो आस्तूतो, ईआईबी के वाइस प्रेसीडेंट ऐंड्र्यू मैकडॉवेल, डॉ. सीएस मोहपात्रा, अपर सचिव वित्त मंत्रालय (भारत सरकार), यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव; शील कुमार मित्तल, निदेशक वित्त समेत अन्य लोग शामिल हुए.

No comments:
Post a Comment