Latest News

Tuesday, July 21, 2020

जिलाधिकारी व एस एस पी की चेकिंग,


 21 जुलाई 2020 ,
कानपुर नगर,
 जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी , एसएसपी श्री दिनेश कुमार  पी 0 ने आज कन्टेनमेट क्षेत्र तथा 10 थाना क्षेत्रों में हुए सम्पूर्ण  लॉकडाउन वाले क्षेत्रों का निरीक्षण  किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह  पाया कि लॉकडाउन क्षेत्रों की आवश्यक वस्तुओं की दुकानें छोड़ कर अन्य समस्त दुकाने व बाजार बन्द मिली ।जिलाधिकारी महोदय ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो ,जहाँ जहाँ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है उन क्षेत्रों में पूर्ण रूप से बैरिकेडिंग कराते हुए  कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर परिवार के  सभी सदस्यों का  सैम्पल कराया जाये।  उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि  लोग बीमारी के लक्षण को छिपाए नही बल्कि उसको बताए जिससे उसके होने वाले खतरे से वह बच सकें, कोई भी समस्या हो तो  कंट्रोल रूम 18001805159 पर सम्पर्क कर उसका समाधान पूछे और डाक्टरो के सम्पर्क में रहे। यह कंट्रोल रूम 24 घण्टे कार्य कर रहा है।कोरोना के  लक्षण          छिपाए नही सही समय पर उपचार मिलने पर होने वाले खतरे से बचा जा सकता  है सचेत रहे लक्षण आने पर 18001805159 नम्बर पर बताए ।  माननीय मुख्यमंत्री जी ने   कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते होम आइसोलेशन  किये जाने के निर्देश दिये है जिसके क्रम में लोगो को होम आइसोलेशन  कराया जा रहा है । सभी क्षेत्रों में सर्विलांस टीमों द्वारा लगातार घर घर सर्वे करते  हुए कोरोना के  लक्षण  वाले व्यक्तियों का सैम्पल शहर के 12 अलग अलग सीएचसी , पीएचसी तथा सरकारी अस्पतालों में लिया जा रहा है।उन्होंने लोगो से  अपील करते हुए कहा कि बिना मास्क के घरों से न निकले घरो में रहे,साबुन से अपने हाथों को धोते रहे। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने माल रोड स्थित नरोना चौराहे पर बिना मास्क न पहनने वाले लोगो के खिलाफ चेकिंग किया। चेकिंग के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नही मिला सभी लोग मास्क लगाए हुए थे। उन्होंने  चौराहे पर तैनात ट्रैफिक  पुलिस  अधिकारी को   निर्देशित करते हुए कहा कि वाहन चेकिंग के साथ-साथ मास्क न लगाने वाले लोगों के खिलाफ भी अभियान चलाए और उन्हें जागरूक करें कि बिना मास्क के कहीं भी ना निकले और मास्क लगाकर ही निकले ।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision