Latest News

Monday, June 29, 2020

मडंलायुक्त व आई जी ने दिए कडे़ निर्देश


 

कानपुर,
जिन दुकानों पर भीड़ होगी,सामाजिक दूरी का पालन नहीं होगा तथा ग्राहक /सेल्स मैन मास्क नहीं लगाए होंगे, दुकान 07 दिनों के लिए निलंबित होगी-यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे एवं आईजी मोहित अग्रवाल ने आज कोविड -19 की समीक्षा बैठक में दिए । औचक निरीक्षण डीएम व एसएसपी व अन्य मजिस्ट्रेट करेंगे।मंडलायुक्त ने सीएमओ को  कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कानपुर जनपद में प्रतिदिन औसतन 600 सैम्पल लिए जाय। आज अभी तक एक दिन में सर्वाधिक 75 लोगों के डिस्चार्ज होने पर जनपद के रिकवरी प्रतिशत 71 पहुच गया।  संस्थागत क्वारटांइन में कम लोगों के पहुचने को आज की बैठक में गंभीरता से लेते हुए निर्णय लिया गया कि घर में अलग कक्ष व बाथरूम होने पर ही शपथ पत्र लेने व सैम्पल के लिए सैम्पल केन्द्र पर आना होगा।किसी के घर पर होम क्वारटांइन का सैम्पल कदापि नही लिया जाएगा।किसी धनात्मक रोगी द्वारा गलत पता देने व गलत फ़ोन नंबर देने पर  पर एफआईआर कराई जाएगी यह निर्देश मंडलायुक्त द्वारा दिये गए। उन्होंने सीआईएसएफ(केस इन्वेस्टीगेशन फॉर्म) को पोर्टल पर भरने में हो रही शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमे तेजी लाने का निर्देश सीएमओ व उनकी टीम को दिया।


समीक्षा  बैठक में डॉ बोबडे ने निर्देशित किया कि संवासनी गृह की नेगेटिव आई बालिकायों को केडीए फ्लैट में अलग रखा जाय। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि जनपद में एल-1,एल-2 व एल -3 तीनो प्रकार के हॉस्पिटल में 1100 bed की व्यवस्था कर ली गई है। कल तक एलएलआर का मैटरनिटी विंग (100 bed) भी तैयार हो जाएगा।समीक्षा में पाया गया कि बीती रात के सभी धनात्मक रोगियों को इलाज के लिए भेज दिया गया। सीएमओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 590 तथा शहरी क्षेत्र के लिए 450 टीम बना ली गई हैं इसमे 800 टीम सक्रिय रहेंगी। नगर के एसपीएम अस्पताल व मैक रॉबर्ट प्राइवेट अस्पतालों में निजी भुगतान पर कोविद का इलाज होगा।बैठक में एसएसपी दिनेश कुमार पी ,डॉ ऋचा गिरी ,नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision