Latest News

Sunday, June 22, 2025

कानपुर में मारवाड़ी समाज द्वारा भव्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों को मिला नि:शुल्क परामर्श

कानपुर। मारवाड़ी समाज, कानपुर द्वारा रविवार को राजस्थान भवन, करांचीखाना में पारस हॉस्पिटल के सहयोग से एक विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। समाज सेवा की इस अनुकरणीय पहल में शहरभर से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त किया।
इस विशेष शिविर में न्यूरो सर्जन डॉ. प्रशांक गोयल, ऑर्थो सर्जन डॉ. आदित्य नरूला, डॉ. हिना एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. उमेश मिश्रा ने मरीजों की सघन जांच कर उन्हें उचित चिकित्सीय सुझाव दिए। साथ ही आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाइयों का भी वितरण मारवाड़ी समाज द्वारा कराया गया।

शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व बीएमआई (BMI) की जाँच की भी समुचित व्यवस्था थी। डॉ. प्रशांक गोयल ने अपने संबोधन में तनावमुक्त जीवन जीने की आवश्यकता पर बल दिया, जबकि डॉ. आदित्य नरूला ने नियमित व्यायाम – खासकर गर्दन, हाथ व पैरों के लिए – की आदत डालने की सलाह दी। डॉ. हिना एवं डॉ. उमेश मिश्रा ने संतुलित खानपान अपनाने को स्वास्थ्य की कुंजी बताया।

इस मौके पर डी.सी.पी. (पूर्वी), सत्यजीत गुप्ता, आईपीएस ने शिविर में पहुंचकर सभी डॉक्टरों और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने मारवाड़ी समाज द्वारा किए जा रहे सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी प्रयासों की सराहना करते हुए इसे 'समाज के लिए प्रेरणादायक कार्य' बताया।

शिविर के समापन अवसर पर सभी चिकित्सकों एवं उनके सहयोगियों को प्रतीक चिह्न और मुक्ताहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही पारस हॉस्पिटल की ओर से यह घोषणा की गई कि शिविर में आए हर मरीज की पहली ओ.पी.डी. जांच अस्पताल में नि:शुल्क की जाएगी।

इस आयोजन को सफल बनाने में मारवाड़ी समाज, कानपुर के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रमुख रूप से अध्यक्ष सत्यनारायण सिंघानिया, उपाध्यक्ष नन्दलाल कसेरा, अनिल परसरामपुरिया, महामंत्री मनोज अग्रवाल, मंत्री भूपेन्द्र गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश कुमार भगत, सुनील मुरारका, संजय अग्रवाल, सुशील तुलस्यान, अरुणकुमार सिंघानिया, सुबोध रूंगटा, वासुदेव सर्राफ, विष्णु डालमिया, पवन चौधरी सहित अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision