Latest News

Monday, June 16, 2025

एयर इंडिया हादसे पर महामंडलेश्वर भवानी शंकर नंदगिरि ने जताया शोक

कानपुर। गुजरात के अहमदाबाद में हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर संत समाज में भी शोक की लहर है। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर भवानी शंकर नंदगिरि जी महाराज ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि इस हृदय विदारक दुर्घटना से मन बेहद व्यथित है। ऐसा सुनने में आया है कि हादसे में कई यात्री सुरक्षित नहीं बच पाए। महामंडलेश्वर जी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी घायल यात्रियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले और दिवंगत आत्माओं को शांति प्राप्त हो।

उन्होंने कहा, “हम सबकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। यह समय एकजुट होकर मानवता का परिचय देने का है।” उन्होंने प्रशासन से भी अनुरोध किया कि पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाए।

यह बयान धार्मिक समाज के सहयोग व संवेदना को दर्शाता है, जो संकट की घड़ी में समाज के साथ खड़े रहते हैं।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision