Latest News

Wednesday, December 2, 2020

कानपुरवासियों को मिलेगा शहर के मौसम का हाल,जल्द प्ले स्टोर पर होगा उपलब्ध एप्प

अब आपको एक ऐप पर कानपुर और उसके आसपास के जिलों का मौसम का हाल मिलेगा. बारिश से लेकर आंधी तूफान और गर्मी से लेकर ओलावृष्टि हर बात की जानकारी इस ऐप में होगी. सीएसए का मौसम विभाग इस ऐप पर तेजी से काम कर रहा है. बताया जा रहा है कि जल्द इसे लांच किया जाएगा. इसे हर घंटे पर अपडेट भी किया जा सकेगा.


ऐप की खासियत यह होगी कि अगर कोई सवाल पूछता है, तो उसका जवाब भी दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें अधिकतम तापमान, न्यूनतम तापमान, बारिश की संभावना, शीतलहर या पाला पड़ने की आशंका समेत अन्य कई अहम जानकारियां रहेंगी. इसके अलावा किसानों को फसलों के प्रबंधन, निराई, गुड़ाई, पानी लगाना, फसल काटना, कीटों या अन्य रोगों से बचाव के टिप्स दिए जाएंगे. पशुपालकों को भी मौसम से संबंधी सुझाव दिए जाएंगे. उन्हेंं किस मौसम में क्या करना चाहिए, क्या नहीं इसके बारे में बताया जाएगा. सीएसए से जुड़े कृषि विज्ञान केंद्रों में भी मौसम आदि की जानकारी दी जाती रहेगी. इसमें अलर्ट भी जारी किया जाएगा.


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision