Latest News

Saturday, November 7, 2020

आगामी त्योहारों के मद्देनजर,कानपुर पुलिस ने किया रूटमार्च

कानपुर में त्यौहारों को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में जुट गया है। जिसके चलते शुक्रवार को आईजी मोहित अग्रवाल के साथ भारी पुलिस बल ने शहर के अति संवेदनशील कहे जाने वाले इलको में रूट मार्च कर जनता को सुरक्षा का एहसास कराया।



आई जी मोहित अग्रवाल ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए आज रुट मार्च किया गया है। यह रुट मार्च चेतना चौराहे से शुरू होकर बेकनगंज, चमनगंज, बजरिया, भन्नापूरवा, नई सड़क आदि क्षेत्रों में किया गया है। वही लोगों से अपील की गई है कि कोविड 19 के नियमों का सभी शहरवासी पालन करें , जिससे आप स्वस्थ्य होगे तो ही शहर भी स्वस्थ्य होगा।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision