नवीन मार्केट में बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम गणेश शंकर विद्यार्थी रखने के लिए कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारीयों ने सांसद देवेंद्र सिंह भोले और सत्यदेव पचौरी को ज्ञापन सौंपा। कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपेई जी ने कहा कि कानपुर गणेश शंकर विद्यार्थी जी की कर्मभूमि रही है और नवीन मार्केट से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर विद्यार्थी जी ने आजादी के समय अपनी जान न्योछावर कर दी थी इसलिए नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन का नाम अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी रखने की मांग की है।
श्री सरस जी ने कहा कि नवीन मार्केट में मेट्रो स्टेशन का नाम विद्यार्थी जी के नाम पर रखने से एक सच्चे देश भक्त अमर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने तत्काल आवास एवं शहरी विकास मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर कानपुर प्रेस क्लब की मांग को पूरा करने के लिए सिफारिश की है। इस मौके पर अध्यक्ष अवनीश दीक्षित,महामंत्री कुशाग्र पांडेय और कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई के साथ सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment