कानपुर में कोरोना से अब तक 26,530 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 129 संक्रमित मरीज कोरोना से स्वस्थ हो गए. इसमें 46 मरीज जहां अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए, वहीं, 83 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया.
सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 18,976 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं जबकि 7554 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. रिकवरी रेट के लगातार सुधरने से एक्टिव केस भी अब 697 पर आ गए हैं. इस बीच, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले बढकर अब 27,961 पर पहुंच गए हैं. रविवार को कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई. किदवईनगर निवासी महिला की मौत के साथ अब कानपुर में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 734 पर पहुंच गई है.

No comments:
Post a Comment