Latest News

Saturday, November 21, 2020

24 घंटे में आए कोरोना के 139 नए मामले,सावधानी बरतने की है जरुरत

कानपुर में कोरोना फिर से अपना कहर बरपा रहा है. पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 139 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 29,721 पर पहुंच गई है. राहत की बात यह है कि कोरोना से शनिवार को किसी की मृत्यु नहीं हुई.



सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर में कोरोना के अब एक्टिव केस बढ़कर 1146 हो गए हैं. स्वस्थ होने वाले नौ मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जबकि 56 का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. कानपुर में अब तक 19,945 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो चुका है जबकि 7868 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. शनिवार को 5006 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision