कानपुर। लॉकडाउन की देरी के बाद आखिरकार कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव पर मोहर लगने के बाद वोटिंग भी शुरू हो गयी। जो सोमवार की शाम पांच बजे तक अंतिम परिणाम तक जारी रहेगी। वहीं चुनाव अधिकारियों की एल्डर्स कमेटी की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात की गई है। साथ ही बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए अलग सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
जिसमे उनके लाने ले जाने के साथ उनके उपचार सम्बन्धी व्यवस्थाओं का खासा ध्यान रखा गया है। जिसकी जानकारी देते हुए एल्डर्स कमेटी के अधिकारी जय नारायण पांडेय ने बताया कि चुनाव के दौरान लॉकडाउन की नियमावली का खास ध्यान रखा गया है। जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनिटाइजर के साथ आपातकालीन व्यवस्था भी की गई है। साथ ही सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल के बीच बैरिकेडिंग लगाकर आने जाने वालों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment