Latest News

Sunday, October 4, 2020

संचारी रोग के लिए विशेष अभियान के लिए CMO डा0 महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

 कानपुर नगर, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत ’’विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान कार्यक्रम‘‘ के जिला स्तरीय अन्र्तविभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उन्होंने प्रत्येक सी0एच0सी व पी0एच0सी0 में खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजो का अलग से विशेष रजिस्टर पूरे विवरण के साथ तैयार किये जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दिये। उन्होंने ऐसे लोगों का कोविड टेस्ट भी कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने दस्तक अभियान के अन्र्तगत आशा, आंगनवाड़ी घर-घर जाकर संचारी रोग के बीमारियों से बचाव, खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजो को चिन्हित करने तथा उपचार के संबंध में जानकारी दिये जाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाल का अनुपालन करने व मास्क का प्रयोग करने हेतु भी जागरुक किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पिछले वर्षों में जनपद के जिन स्थानों में डेंगू के मरीज पाये गये हैं ऐसे हाॅट-स्पाॅट वाले क्षेत्रों की सूची तैयार करने के निर्देश जिला मलेरिया अधिकारी को दिये, जिससे कि ऐसे स्थलों पर विशेष निगरानी रखते हुये डेंगू के प्रसार को रोकने हेतु कार्यवाही की जा सके।



मुख्य विकास अधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम को शहर की नाले नालियों की व्यापक रुप से सफाई कराये जाने तथा किसी भी घर में कूलर में पानी भरा न मिले, मच्छरों से बचाव हेतु दवा का छिड़काव की व्यवस्था किये जाने तथा शुद्व पेयजल की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को माइक्रो प्लान तैयार कर नगर निगम के सहयोग से एंटीडेंगी लार्वा का छिड़काव कराकर ऐसे स्थलों की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये, जिससे कि इस कार्य की रेंडम चेकिंग की जा सके। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई कराये जाने, प्रत्येक हैण्डपंप में शोखपिट बनाये जाने तथा प्रदूषित जल भराव के निकासी की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सभी सूकरवाड़ो की साफ-सफाई व दवा का छिड़काव तथा पोल्ट्रीफार्मो में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को वी0एच0एन0डी0 दिवस पर बच्चों में टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच तथा कुपोषित बच्चों को पोषाहार वितरण की समुचित व्यवस्था के साथ उनके स्वास्थ्य परीक्षण भी आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी के सहयोग से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को आॅनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को संचारी रोगों व दिमागी बुखार से बचाव हेतु संदेश व्हाट्सअप के माध्यम से प्रेषित कर जागरुक किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों की फीवर ट्रैकिंग व संचारी रोग के संबंध में निबंध प्रतियोगिता कराये जाने के निर्देश दिये।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल मिश्रा,जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision