Latest News

Monday, October 12, 2020

कानपुर :- हैलट अस्पताल में बड़ा हादसा टला,फाल सीलिंग टूटी

 कानपुर। हैलट नेत्र रोग विभाग में फाल सीलिंग टूटने से बड़ा हादसा तो टल गया , लेकिन आंखों का इलाज करने वाले डाक्टरों के अंदर इतना डर बैठ गया , जिसकी वजह से दूर दराज से आने वाले मरीजों का इलाज बंद कर दिया। जिसकी वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अभी तक मेडिकल कॉलेज के मैनेजमेंट विभाग से लेकर प्रिंसिपल ने इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नही की।



खबर लिखे जाने तक नेत्र विभाग की फाल सीलिंग टूटी पड़ी रही और मरीजों को इलाज का अभाव बना रहा था। आपको बताते चलें कि एक तरफ हैलट में योगी सरकार से मिले विकास के पैकेज को लेकर भवन निर्माणों का कार्य चल रहा है। वही दूसरी तरफ हैलट में कई विभाग ऐसे हैं जिनकी इमारत खस्ता हाल है।



 कुछ इसी का उदाहरण है कि नेत्र विभाग की फाल सीलिंग टूट चुकी है। जिसकी वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कब तक करना पड़ेगा। इस संबंध में डॉक्टर परवेज खान ने एस आई सी ज्योति सक्सेना से शिकायत की है।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision