Latest News

Sunday, October 18, 2020

बिठूर :- गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने की गंगा तटों की सफाई

मां गंगा में जलीय जीवों की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत प्रत्येक रविवार की तरह आज स्वयंसेवी गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया। स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान में रानी लक्ष्मीबाई घाट कौशल्या घाट कौरव घाट भैरव घाट सीता घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलीथिन मूर्ति आदि की साफ सफाई की गई।




गंगा घाटों की धुलाई  के साथ तीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों एवं पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की इस मौके पर राजू बाबा बच्चा तिवारी कल्लू मिश्रा सुनील पांडे सौरभ द्विवेदी रामविलास अनिल निषाद श्याम बाबा लाल मोहम्मद आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision