Latest News

Saturday, October 31, 2020

सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती :- डीएम के साथ अधिकारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

 आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कानपुर नगर की उपस्थिति में    अधिकारियों कलेक्ट्रेट परिवार के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती मनाई गई। जिलाधिकारी ने समस्त कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।



” मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।

मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।” तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी की फोटो पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सिटी मजिस्ट्रेट तथा कलेक्ट्रेट परिवार के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision