Latest News

Thursday, October 8, 2020

कानपुर जीत रहा कोरोना से जंग, आज आये सिर्फ 112 नये केस

 कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 112 नए केस सामने आए हैं. कोरोना की धीमी रफ्तार से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी राहत महसूस कर रहा है. हालांकि, डीएम ने अपना वीडियो संदेश जारी कर किसी तरह की लापरवाही न बरतने की अपील की है. इस बीच तीन और मरीजों की कोरोना से मौत हो गई.



सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 26397 पर पहुंच गए हैं. वहीं, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2945 पर आ गई है. जिन तीन मरीजों की कोरोना से मौत हुई, वह कल्याणपुर, नौबस्ता और आदर्शनगर के हैं. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौत की संख्या 698 पर पहुंच गई है. इस बीच 24 घंटे के अंदर 143 मरीज स्वस्थ हो गए. इसमें होम आइसोलेशन में रह रहे 124 लोग ठीक हो गए जबकि 19 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए. कानपुर में अब तक कोरोना से 22754 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision