कानपुर नगर, मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने परम पूज्य महात्मा गांधी एवं स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में उनके चित्रों पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी ने अपने तन, मन, धन को न्योछावर करके भारत को आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी सत्य और अंहिसा के पुजारी थे।
गांधी जी ने स्वच्छता, सादगी और स्वाबलम्बी ये तीन चीजे हमें सिखाई जो आज भी प्रासंगिक है। उनकी विचारधारा को आज अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दोनो महान विभूतियों का जीवन सादगी के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आज हम जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे है उसमें अपना अभूतपूर्व योगदान करके देश की उन्नति में अपना योगदान कर सकते है।
इस मौके पर महात्मा गांधी की प्रिय रामधुन “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम” की थीम को बजाया गया। महात्मा गांधी जी एवं स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन मूल्यांे पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त, अपर आयुक्त प्रशासन एवं अपर आयुक्त न्यायिक आदि ने कार्यालय आयुक्त परिसर में विभिन्न प्रजातियों के वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment