कानपुर में धीमी गति से सुधर रहे कोरोना के रिकवरी रेट के बीच सुखद पहलू यह है कि लंबे समय बाद कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या चार हजार के नीचे आयी है. कानपुर में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 3942 पर पहुंच गए हैं. वहीं, बात अगर कुल मामलों की करें तो इसकी संख्या अब 24,623 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 257 नए मामले सामने आए हैं.
सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को कोरोना की वजह से पांच मरीजों की मौत हो गई. जिन मरीजों की मौत हुई, वह गणेशनगर, काकादेव, नौबस्ता, कल्याणपुर और जूही सफेद कॉलोनी के हैं. इसमें चार मरीजों की हैलट और एक की कांशीराम हॉस्पीटल में मौत हुई. कानपुर में अब तक कोरोना से 643 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. उधर, अगर रिकवरी रेट की बात करें तो 24 घंटे के अंदर 398 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसमें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 58 मरीज डिस्चार्ज हुए जबकि होम आइसोलेशन में रह रहे 343 लोग सही हो गए. कानपुर में अब तक कोरोना से कुल 20,038 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार को 5009 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.
No comments:
Post a Comment