Latest News

Thursday, September 17, 2020

पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर आज कानपुर प्रेस क्लब ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन

सहारनपुर में पत्रकार देवेश त्यागी पर सत्ता के नशे में चूर भाजपाइयों के हमले के खिलाफ आज कानपुर प्रेस क्लब ने जमकर विरोध दर्ज कराया । जोरदार नारेबाजी के बीच सीएम और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अधिकारियो को सौपा । ज्ञापन के माध्यम से हमलावरो की जल्द  से जल्द गिरफ्तारी के साथ ही और कड़ी से कड़ी सजा की मांग हुई।





आक्रोशित पत्रकारों ने  घायल पत्रकार देवेश के इलाज सरकारी खर्च पर कराने और उनको सुरक्षा देने की मांग की । संरक्षक सरस बाजपेयी और अध्यक्ष अवनीश दीक्षित  ने कहा कि सत्ता के घमंड में चूर भाजपा नेताओं ने जिस प्रकार से बीच सड़क पर पत्रकार पर हमला किया वह निंदनीय है । लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को दबाने का प्रयास किया जा राहाभै जिसे बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा



इस दौरान महामंत्री कुशाग्र पांडेय , कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई , उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी , उपाध्यक्ष सुनील साहू , मंत्री मनोज यादव , कार्यकारिणी सदस्य अमित यादव , इब्ने हसन जैदी , अभिनव श्रीवास्तव , चंदन जायसवाल , दीपक सिंह ,  प्रमोद त्रिपाठी , रमन गुप्ता  मोहम्मद इरफान सहित बड़ी संख्या में पत्रकार  मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision