Latest News

Wednesday, September 2, 2020

लव जेहाद के बढ़ते मामलों पर लगे रोक,बजरंग दल ने दिया ज्ञापन

 भारत के बहुसंख्यक हिन्दू समाज के प्रति घृणा वैमनस्यता का भाव रखने वाले कुछ मुट्ठी भर देश विरोधी कृत्यों में लिप्त संगठन संस्थान व व्यक्ति जो भारत को निरन्तर अस्थिर करने के प्रयासों में लगे हुए हैं जो कानपुर समेत सम्पूर्ण देश भर में भारत की सांस्कृतिक विरासत को छिन्न भिन्न कर समाप्त कर देना चाहते हैं जो देश और समाज को तोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की देश विरोधी जेहादी आतंकवादी गतिविधियों में पूर्णतया संलिप्त हैं तथा जो किसी भी प्रकार से देश की सांस्कृतिक धरोहर को समाप्त कर देने में लगे हुए हैं।जिसके लिए ये सभी व्यक्ति व उनके संगठन नित नई योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं वर्तमान में देश के अंदर वातावरण दूषित करने के लिए ये सभी जेहाद के ही एक प्रारूप जो लवजेहाद के नाम से आजकल अत्यधिक चर्चा में है का सहारा भी ले रहे हैं तथा साथ ही धर्मान्तरण का असंवैधानिक कुकृत्य भी इनके द्वारा किया ही जा रहा है।



अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल कानपुर प्रान्त आपसे निम्नलिखित माँगे करती है

1- कानपुर समेत सम्पूर्ण प्रदेश में धर्मांतरण को तत्काल प्रतिबंधित करने हेतु कानून बनाना चाहिए।

2- लवजेहाद को प्रेरित करने वाले संगठनों को प्रतिबंधित किया जाना चाहिये।

3- जिस किसी मौलवी ने धर्मान्तरण करके हिन्दू लड़की का निकाह मुस्लिम लड़के से पढ़वाया हो उसे दंडित किया जाना चाहिए।

4-हिन्दू मुस्लिमों के बीच होने वाले विवाह सम्बन्धों को अवैध घोषित कर दिया जाना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision