Latest News

Wednesday, September 23, 2020

कानपुर : कोरोना को लेकर शहर से आई अच्छी खबर, अभी पढ़ें

 कानपुर में कोरोना की रफ्तार मामूली रूप से हल्की पड़ी है. इसकी वजह से पिछले चार दिनो के आंकड़े हैं. लगातार चार दिनों से नए केस की अपेक्षा कोरोना से रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा है. यही वजह है कि अब तेजी से रिकवरी रेट में सुधार आ रहा है. रिकवरी रेट की वजह से एक्टिव केस की संख्या भी भले ही धीमी गति से सही लेकिन नीचे आ रही है.


कोरोना के फैलाव के लिहाज से पिछले चार दिनों की रिपोर्ट काफी राहत भरी है. सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 281 नए मामले सामने आए, जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 354 रही. इसमें 40 मरीज जहां शहर के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए, वहीं होम आइसोलेशन में रहने वाले 314 लोग स्वस्थ हो गए. वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 18,665 पर पहुंच गई है. इसमें होम आइसोलेशन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12526 पर पहुंच गई है जबकि अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले 6139 मरीज अब तक कोरोना को हरा चुके हैं. इस बीच चार और मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. कानपुर में अब कोरोना के कुल मामले 23663 पर पहुंच गए हैं. मंगलवार को 5487 लोगों की टेस्टिंग की गई.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision