Latest News

Sunday, September 27, 2020

कानपुर की विकास योजनओं पर की सांसद सत्यदेव पचौरी ने मिडिया से चर्चा

 10 दिन चले मानसून सत्र में 25 बिलों को मंजूरी दी गई। इसमें कानपुर शहर के विकास कार्यो पर भी मोहर लगी। कानपुर शहर को मिली सौगातो पर चर्चा करने के लिए सांसद सत्यदेव पचौरी ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की।


वार्ता में सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि संचालित न होकर 40 साल से बंद पड़ी बीआईसी कि मिले अब बंद हो जाएंगी और कर्मियों को वीआरएस दिया जाएगा। वहीं जाम की समस्या को देखते हुए अनवरगंज से मंधना तक बिछी रेलवे लाइन हटाने का प्रस्ताव भी पास हुआ। सत्र में सांसद के सालों के प्रयास के बाद 2021 तक हर घर को गंगा बैराज से पानी मिले इस पर भी जेएनयूआरएम की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही रिंग रोड और साउथ में 100 बेड का एक हॉस्पिटल बनाने पर भी सर्वे कर प्रस्ताव भेजा गया।



वही बिल पारित होने के बाद विपक्षियों द्वारा हो रहे विरोध पर सांसद ने कहा कि विपक्षियों ने स्वयं अपने घोषणा पत्र में जो हम संशोधन लाए हैं उनको शामिल किया था। आज वह इस पर मुकर रहे हैं क्योंकि तमाम लोगों का उन पर दबाव है।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision