
देर रात पनकी पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज अमित कुमार तिवारी फोर्स के साथ भौती बाईपास पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस को एक युवक आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा।
पुलिस ने दौड़ाकर युवक को पकड़ा और तलाशी ली तो युवक के कब्जे से तीन लाख पचास हजार रुपये नगद व 5 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपने को नौबस्ता थाने का इनामी अपराधी भी बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment