Latest News

Tuesday, September 22, 2020

सेवन एयर फोर्स हास्पीटल का जिलाधिकारी कानपुर ने किया निरीक्षण

21 सितंबर 2020 कानपुर नगर। जिलाधिकारी कानपुर नगर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतिदिन कोविड प्राइवेट एल 2 फैसिलिटी का की व्यवस्थाओं के विषय में औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान संबंधित फैसिलिटी में कोई भी कमी ना हो तथा फैसिलिटी पर लगातार निगरानी रखने के लिए स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की भी निगरानी रखी जा रही है। जिसके क्रम में आज पुनः 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल का जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गम्भीर मरीजो की लगातार निगरानी रखी जाए ,जो मरीज आपके यहाँ आते है उनकी पूरी हिस्ट्री रखते हुए बेहतर इलाज किया जाए ।




उन्होंने कहा कि जो भी मृत्यु आपके यहां हुई है उसका कारण क्या रहा, इस पर उपस्थित डॉक्टर ने बताया कि अधिकतर मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे, जिनकी स्थिति स्टेबल नहीं थी पल्स भी काफी कम था कुछ मरीज ड़ेंगी के भी थे जिनकी मृत्यु हुई। उन्होंने कहा कि 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल की व्यवस्था बेहतर है यह व्यवस्थाएं ऐसे ही संचालित रहे।एयर कोमोडो ने बताया कि 3 आईसीयू बेड की क्षणता को और बढ़ाकर अब 20 आईसीयू किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसीएम 2 उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision