जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन प्राइवेट कोविड फैसिलिटी तथा सरकारी कोविड फैसिलिटी का निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा आज कांशीराम हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त उपकरण बेहतर कार्य करे ,इसके लिए उनकी निरन्तर निगरानी रखी जाए तथा ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए व्यवस्थाएं पहले से ही पूर्ण कर ली जाए। इस पर सीएमएस ने उन्हें बताया कि ऑक्सीजन की कमी न रहे इसके लिए उनके द्वारा आवश्यक कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर, सीएमएस कांशीराम उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment