
कानपुर में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से रुपये ऐंठने वाले दो जालसाज़ बर्रा पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. एसपी साउथ और बर्रा की संयुक्त टीम ने आइएएस अधिकारी बनकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिरों के पास से नकदी, लैपटॉप व फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए है. पुलिस सरगना के करीबी साथी व अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
एसपी साउथ ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो लोगो से नौकरी के नाम पर 2 से 10 लाख रुपये लेने के बाद उन्हें जाली जॉइनिंग लेटर, आईकार्ड उपलब्ध कराते थे और उन्ही पैसों से एक दो महीने की सैलरी भी देते थे। अभियुक्तों के पास से कई फर्जी जॉइनिंग लेटर,आइकार्ड और 50 हजार रुपये बरामद हुए है।
No comments:
Post a Comment