Latest News

Tuesday, September 15, 2020

दबंगो की दबंगई से आहत है ये मसवानपुर का परिवार,जाने क्या है पूरा मामला

ताज़ा मामला कल्याणपुर के मसवान पुर का जहाँ पीड़ित परिवार अपने बुजुर्ग माता पिता के साथ रहता है। पीड़ित अभिषेक का कहना है कि उसके घर के सामने दबंग अशोक दीक्षित व उसके चार बेटो ने बीते कुछ दिन पहले घर में घुस बुजुर्ग माता पिता से मारपीट की जिसकी शिकायत थाना कल्याणपुर में की थी लेकिन दबंगो ने चौकी प्रभारी आनद द्ववेदी से मिलकर साठ गांठ कर ली,


जिसकी वजह से पीड़ित का मुकदमा नही दर्ज किया गया। वही आज जब पीड़ित को दबंगो के द्वारा जान से मारने की धमकी मिली तो पीड़ित ने एसपी पश्चिम अनिल कुमार से न्याय की गुहार लगाई व अपने परिवार की दबंगो से सुरक्षा की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision