Latest News

Tuesday, September 1, 2020

नही थम रहा शहर में कोरोना का कहर,फिर आये 354 नये मामले

 कानपुर में कोरोना के केस बढ़ने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 354 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही अब कुल मामलों का आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है. कानपुर में कोरोना के अब कुल मामले बढ़कर 15292 हो गए हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या 3313 पर पहुंच गई है.



सीएमओ की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि कानपुर में कोरोना से छह लोगों की मौत हुई है. जिन मरीजों की कोरोना से मौत हुई, वह चकेरी, मनीराम ​बगिया, नानकारी, कर्नलगंज, कल्याणुपर और बाबानगर के है. कोरोना से होने वाली मौतें अब 443 पर पहुंच गई हैं. इसके अलावा 58 मरीज कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. अब तक 4607 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं. मंगलवार को कुल 4720 लोगों के कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision