Latest News

Saturday, September 5, 2020

वृद्धाश्रम में मिले 25 कोरोना संक्रमित,होम्योपैथी एनर्जी बूस्टर दवा की गयी वितरीत

शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे है। जिसकी एक झलक किदवई नगर में स्थित वृद्धाश्रम में देखने को मिली थी। जहाँ एक साथ आश्रम में रहने वाले 25 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे।जिसके बाद आज आरोग्य धाम के संचालक और होम्योपैथी के डॉ० हेमंत मोहन अपने सहयोगी और ऐलोपैथिक डॉ० अमित कुमार जो कि कार्डिलोजिस्ट है उनके साथ वृद्धाश्रम पहुँचे।जहाँ उन्होंने वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगो के लिए फल भेंट किये और इस दौरान उन्होंने होम्योपैथी के द्वारा बनाई गई कोरोना से लड़ने में कारगर दवा का भी वितरित किया।



डॉ० हेमंत मोहन ने बताया कि उनकी दवा कोरोना से लड़ने में पूरी तरह से कारगर साबित हो रही है।अभी तक उनकी दवा से दर्जनों पुलिस कर्मियो के साथ साथ सैकड़ो लोग ठीक हो चुके है।उनकी दवा से कोरोना संक्रमित लोग चार से पाँच दिन में ही ठीक हो जीते है।हेमंत मोहन ने ये भी बताया कि उनकी दवा का सेवन करने से शरीर मे कोरोना से लड़ने के लिए इम्युनिटी पवार तेजी से बढ़ती है।जिसे अब शहर के मेडिकल कालेज और हैलेट में चल रहे कोरोना के मरीजों को भी देने की तैयारी चल रही है।उन्होंने बताया कि अभी तक वो इस दवा को हजारो लोगों तक निशुल्क रूप से पहुँचा चुके है। उनका ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision